एक ओर जहां मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार शिक्षा विभाग (Education Department) को मजबूत और बेहतर बनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. वहीं दूसरी तरफ सिंगरौली जिले से एक बार फिर शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक शिक्षक ( Teacher) के स्कूल परिसर (School Campus) में नशे में धुत होकर पहुंचने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पूरा मामला सिंगरौली जिले के राजा मलगा विद्यालय का है, जहां हेडमास्टर की पोस्ट पर तैनात ये शिक्षक स्कूल पहुंचकर, नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ रसोईया को खुलेआम गालियां देता है, जिसके बाद हर कोई ऐसे शिक्षक को ही गलत ठहरा रहा है.
ये भी देखें: शाहरुख ने पहले सलमान के साथ की मारपीट और फिर कर दी फायरिंग...Video Viral
दरअसल सिंगरौली जिले के शासकीय प्राथमिक पाठशाला मलगा में हेडमास्टर रामलल्लू साकेत शनिवार को नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे और बच्चों और रसोईया को गंदी-गंदी गालियां दीं. इस दौरान गांव के ही एक युवक ने पूछ लिया कि आप शराब पीकर क्यों आए हैं, तो शिक्षक का हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया.
ये भी देखें: Viral video : मां की गोद से बच्चे को लेकर भागा बदमाश, CCTV में कैद हुआ पूरा मामला
शिक्षक ने सभी को गालियां देना शुरू कर दिया और स्कूल की कुर्सियों पर गिर पड़े. शिक्षक शराब के नशे में इतने धुत थे कि खुद को भी नहीं संभाल पा रहे थे. गांव के ही एक युवक ने शिक्षक की इस हरकत को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.