MRSAM Missile: भारत की सैन्य ताकत में अब और इजाफा हुआ है. भारत ने रविवार को जमीन से हवा में (surface-to-air missile) मार करने वाले मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया है. इसके मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद अब भारत अपने दुश्मनों को पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हो गया है.
एमआरएसएएम-आर्मी मिसाइल सिस्टम की मिसाइल का परीक्षण आइटीआर बालासोर में किया गया, जहां डीआरडीओ अधिकारी भी मौजूद रहे. अधिकारियों के मुताबिक सिस्टम से निकली मिसाइल ने लंबी दूरी तय कर एक उच्च गति वाले हवाई लक्ष्य को एक बार में ही नष्ट किया है. गौरतलब है कि ये मिसाइल 70 किलोमीटर के दायरे में आने वाली किसी भी दुश्मन की मिसाइल या लड़ाकू विमान आदि को मार गिराने में पूरी तरह से सक्षम है. इस मिसाइल सिस्टम को इजरायल के सहयोग से डीआरडीएल हैदराबाद और डीआरडीओ ने संयुक्त रूप से बनाया है.