Srinagar, Jammu Kashmir: श्रीनगर में करीब तीन दशक से अधिक समय के अंतराल के बाद शिया समुदाय ने मुहर्रम जुलूस (muharram procession) निकाला. गुरुबाजार से डलगेट मार्ग (Gurubazar to Dalgate Marg) पर जुलूस में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद शिया समुदाय के सदस्यों ने जुलूस निकाला. जुलूस के लिए सुबह 6 बजे से 8 बजे तक दो घंटे का समय दिया था. 90 के दशक में कश्मीर में आतंकवाद फैलने के बाद मुहर्रम का जुलूस नहीं निकाला गया था.
पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ सालों से शिया समुदाय के लोग जुलूस की अनुमति की मांग रह रहे थे. प्रशासन द्वारा निर्णय लेने के बाद पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. कश्मीर के मंडलायुक्त वीके भिदुरी ने कहा कि चूंकि जुलूस कार्यदिवस पर निकाला जा रहा है, ऐसे में इसके लिए सुबह 6 बजे से सुबह 8 बजे तक का समय तय किया गया, ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: क्यों लालू यादव के साथ 'चिपके' पड़े हैं CM नीतीश? उपेंद्र कुशवाहा ने लगाए कई आरोप