मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी, फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र को जान से मारने की धमकी मिली है. महाराष्ट्र के नागपुर पुलिस कंट्रोल में एक अनजान शख्स ने फोन कर ये धमकी दी है. ABP न्यूज के मुताबिक कॉलर ने ये भी दावा किया कि मुकेश अंबानी के बंगले एंटीलिया में धमाका होगा.
इसके अलावा कॉलर ने अभिनेता अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर को भी उड़ाने की धमकी दी. कॉल आने के बाद नागपुर पुलिस ने इसकी जानकारी मुंबई पुलिस को दी है. तो वहीं, मुंबई पुलिस कॉलर का पता लगाने की कोशिशों में लगी हुई है.