Anant Radhika Wedding Pre-Wedding: अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के प्री-वेडिंग कार्यक्रम की शुरुआत अन्न सेवा से हुई. जामनगर (Jamnagar) में रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवड गांव में मुकेश और अनंत समेत अंबानी परिवार के बाकी सदस्यों ने भी गांव वालों को पारंपरिक गुजराती खाना परोसा. वहीं, अंबानी परिवार की बहू बनने जा रहीं राधिका मर्चेंट ने भी अपने माता-पिता और नानी के साथ अन्न सेवा में हिस्सा लिया. इस अन्न सेवा के तहत करीब 51 हजार स्थानीय निवासियों को भोजन परोसा जाएगा. जो अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा.
अंबानी परिवार की सादगी ने जीता दिल
इस दौरान अंबानी परिवार की सादगी ने सबका दिल जीत लिया. मुकेश अंबानी के लड्डू बांटने वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर भी खूब प्यार मिल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल मुंबई में 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेगा.
ये भी पढ़ें: Viral: दमोह में शराबी के साथ लिपटकर ठेले पर सोता दिखा पुलिसकर्मी, देखें Video