Mukesh Ambani Threat Case: 'अफजल' बनकर सवा घंटे में 8 बार फोन पर धमकी देने वाला विष्णु गिरफ्तार

Updated : Aug 18, 2022 10:30
|
Editorji News Desk

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) के परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाला  विष्णु विभु भौमिक को पुलिस ने मुंबई के बोरीवली वेस्ट से गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को उसने लगातार  सवा घंटे में 8 फोन कॉल के जरिए अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. इस दौरान उसने अपना नाम अफजल बताया. डीसीपी निलोत्पल के मुताबिक पुलिस की गिरफ्त में आया ये शख्स पेशे से ज्वेलर है और दक्षिण मुंबई में दुकान चलाता है. वह दहिसर का रहने वाला है.

 

रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में किए 8 कॉल

बताया जा रहा है कि रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के पब्लिक डिस्प्ले नंबर पर धमकी भरे आठ कॉल किए गए. जिसके बाद हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने DB मार्ग पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई . इसके बाद  मुंबई पुलिस ने तीन टीमें बना कर मामले की जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच में पता चला था कि कॉलर एक ही है और उसी ने लगातार आठ कॉल की. इसके बाद कॉलर की लोकेशन ट्रेस कर उसको हिरासत में लिया गया.

कॉलर ने मुकेश अंबानी का नाम लेकर दी धमकी 

HN रिलायंस हॉस्पिटल के CEO डॉ. तरंग ज्ञानचंदानी ने कहा, 'हम हॉस्पिटल में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहरा रहे थे, तभी अनजान नंबर से एक कॉल आया. फोन करने वाला हमारे चेयरमैन का नाम लेकर धमकी दे रहा था. इसके बाद सुबह 10.45 से दोपहर 12 बजे के बीच आठ बार अस्पताल के पब्लिक नंबर पर अनजान नंबर से कॉल आई. कॉल मिलने के बाद हमने मुंबई पुलिस को सूचना दी। DB मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई गई। संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है '

Mukesh Ambani Threat: फिर अंबानी परिवार को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने किया अरेस्ट

पकड़ा गया आरोपी मानसिक विक्षिप्त, सुरक्षा कड़ी

पुलिस ने बताया है कि शुरुआती पूछताछ में कॉलर मानसिक रूप से विक्षिप्त नजर आ रहा है. हालांकि अभी उससे विस्तार से पूछताछ होनी बाकी है. इससे पहले अंबानी को धमकी की शिकायत मिलते ही मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई थी. पुलिस कमिश्नर को भी इस मामले की जानकारी दी गई थी. वहीं, अंबानी परिवार और एंटीलिया की सुरक्षा कड़ी कर दी गई. आपको बता दें कि मुकेश अंबानी को साल 2013 में हिजबुल मुजाहिद्दीन से धमकी मिलने के बाद तत्कालीन मनमोहन सिंह की सरकार ने Z+ सिक्योरिटी मुहैया कराई थी. उनकी पत्नी नीता अंबानी को 2016 में केंद्र सरकार ने Y+ सिक्योरिटी प्रदान की थी. उनके बच्चों को भी महाराष्ट्र सरकार की ओर से ग्रेडेड सुरक्षा दी जाती है.

 

Lumpy Skin Disease: राजस्थान में लम्पी की चपेट में आए 4 लाख से ज्यादा पशु, एक्शन में सरकार

Mukesh Ambani Housethreat callMukesh Ambani

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?