रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) के परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाला विष्णु विभु भौमिक को पुलिस ने मुंबई के बोरीवली वेस्ट से गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को उसने लगातार सवा घंटे में 8 फोन कॉल के जरिए अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. इस दौरान उसने अपना नाम अफजल बताया. डीसीपी निलोत्पल के मुताबिक पुलिस की गिरफ्त में आया ये शख्स पेशे से ज्वेलर है और दक्षिण मुंबई में दुकान चलाता है. वह दहिसर का रहने वाला है.
बताया जा रहा है कि रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के पब्लिक डिस्प्ले नंबर पर धमकी भरे आठ कॉल किए गए. जिसके बाद हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने DB मार्ग पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई . इसके बाद मुंबई पुलिस ने तीन टीमें बना कर मामले की जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच में पता चला था कि कॉलर एक ही है और उसी ने लगातार आठ कॉल की. इसके बाद कॉलर की लोकेशन ट्रेस कर उसको हिरासत में लिया गया.
HN रिलायंस हॉस्पिटल के CEO डॉ. तरंग ज्ञानचंदानी ने कहा, 'हम हॉस्पिटल में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहरा रहे थे, तभी अनजान नंबर से एक कॉल आया. फोन करने वाला हमारे चेयरमैन का नाम लेकर धमकी दे रहा था. इसके बाद सुबह 10.45 से दोपहर 12 बजे के बीच आठ बार अस्पताल के पब्लिक नंबर पर अनजान नंबर से कॉल आई. कॉल मिलने के बाद हमने मुंबई पुलिस को सूचना दी। DB मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई गई। संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है '
Mukesh Ambani Threat: फिर अंबानी परिवार को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने किया अरेस्ट
पुलिस ने बताया है कि शुरुआती पूछताछ में कॉलर मानसिक रूप से विक्षिप्त नजर आ रहा है. हालांकि अभी उससे विस्तार से पूछताछ होनी बाकी है. इससे पहले अंबानी को धमकी की शिकायत मिलते ही मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई थी. पुलिस कमिश्नर को भी इस मामले की जानकारी दी गई थी. वहीं, अंबानी परिवार और एंटीलिया की सुरक्षा कड़ी कर दी गई. आपको बता दें कि मुकेश अंबानी को साल 2013 में हिजबुल मुजाहिद्दीन से धमकी मिलने के बाद तत्कालीन मनमोहन सिंह की सरकार ने Z+ सिक्योरिटी मुहैया कराई थी. उनकी पत्नी नीता अंबानी को 2016 में केंद्र सरकार ने Y+ सिक्योरिटी प्रदान की थी. उनके बच्चों को भी महाराष्ट्र सरकार की ओर से ग्रेडेड सुरक्षा दी जाती है.
Lumpy Skin Disease: राजस्थान में लम्पी की चपेट में आए 4 लाख से ज्यादा पशु, एक्शन में सरकार