Mukesh Ambani Threat: देश के जाने माने कारोबारी अंबानी परिवार को धमकी मिली है. रिलाइंस फाउंडेशन हॉस्पिटल (Reliance Foundation hospital) के डिस्प्ले नंबर पर धमकी भरा फोन कॉल आया है. इतना ही ही धमकी भरी कॉल 1 या 2 बार नहीं बल्कि तीन बार की गई. कॉलर ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इससे पहले भी अंबानी परिवार को धमकी दी जा चुकी है. पिछले साल मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया (Antilia) से कुछ ही दूरी पर एक संदिग्ध कार (suspicious car) मिली थी, जिसमें 20 जिलेटिन छड़ें बरामद (Gelatin sticks recovered) हुए थे. मुंबई में अंबानी के घर के बाहर खड़ी इस कार में एक चिठ्ठी भी मिली थी, जिसमें पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस मामले में महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) के अलावा NIA ने भी इस मामले में जांच की थी.
यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani Resigns: मुकेश अंबानी ने Reliance Jio से दिया रिजाइन, आकाश अंबानी को सौंपी कमान
बता दें साल 2013 में मुकेश अंबानी को हिजबुल मुजाहिद्दीन ने धमकी दी थी. जिसके बाद उस वक्त की कांग्रेस सरकार ने मुकेश अंबानी को Z+ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई थी. इसके अलावा उनकी पत्नी नीता अंबानी को भी Y+ सिक्योरिटी दी गई.