Mukhtar Ansari Death: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निधन हो गया. अंसारी के निधन के बाद आज 9 बजे से बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. खबरों के मुताबिक 5 डाक्टर्स की टीम अंसारी का पोस्टमार्टम करेगी. इसके बाद उसे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. इस बीच पूरे यूपी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. उधर, अंसारी के बेटे ने पिता को जहर दिए जाने का आरोप लगाया है.
अंसारी के बेटे का पिता को जहर दिए जाने आरोप
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा, "आधिकारिक रूप से मुझे कुछ नहीं बताया गया, मुझे मीडिया के जरिए इस बारे में पता चला... लेकिन अब पूरा देश सब जानता है...दो दिन पहले मैं उनसे मिलने आया था, लेकिन मुझे इजाजत नहीं दी गई...19 मार्च को रात के खाने में उन्हें जहर दिया गया था...हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है..."
Mukhtar Ansari Death Live Updates: मुख्तार अंसारी का 9 बजे होगा पोस्टमार्टम, आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक