Mukhtar Ansari : मऊ से कई बार विधायक रहे माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गयी है. उसे जेल के बैरक में हार्ट अटैक के बाद बांदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसको देखते हुए बांदा अस्पताल के बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. परिजनों को खबर दे दी गई है जिसके बाद वो लोग गाजीपुर से बांदा पहुंच रहे हैं.
उसके समर्थकों की बांदा अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गयी है. जिले भर की पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है. जेल के भीतर भी पुलिस फोर्स तैनात है. डीएम और एसपी भी मेडिकल कॉलेज में मौजूद हैं
मुख्तार के बेटे उमर अंसारी के मुताबिक दोपहर करीब 3.30 बजे उनकी मुख्तार से बात हुई थी.
60 वर्ष के हो चुके मुख्तार ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान अदालत में आरोप लगाया था कि जेल में उसकी हत्या का प्रयास किया जा रहा है। उसे खाने में धीमा जहर दिया जा रहा है, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ रही है। मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने जेल प्रशासन से रिपोर्ट भी मांगी थी