जेल में बंद मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) ने अदालत से गुहार लगाई है कि उसके नाम के आगे गुर्गा, माफिया, बाहुबली और डॉन (Gurga, Mafia, Bahubali and Don) जैसे शब्द न लगाए जाएं. कोर्ट इसके लिए निर्देश जारी करे. मुख्तार ने अपने वकील के जरिए बाराबंकी के विशेष सत्र न्यायालय (Barabanki Special Sessions Court) में ये अर्जी लगाई है.
अर्जी में मुख्तार ने कहा है कि माफिया डॉन, बाहुबली, गुर्गे जैसे अपशब्दों का प्रयोग कर मेरे चरित्र को बदनाम काम किया जा रहा है. मैं कई बार विधायक रहा हूं और मेरी देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है. जब मुझे चुनाव के मैदान में कोई हरा नहीं पाया तो कुछ राजनीतिक प्रतिद्वंदी कुचक्र रच कर मेरा राजनीतिक भविष्य खराब करने में लगे हैं.”
क्या बोले मुख्तार के वकील ?
मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि हमारे क्लाइंट की तरफ से एक एप्लीकेशन न्यायालय में दी गई है. इसमें हेट स्पीच और नाम के आगे गलत शब्दों का प्रयोग रोकने की मांग की गई है. बता दें कि बुधवार को बांदा जेल से बाहुबली मुख्तार अंसारी की कोर्ट में वर्चुअल पेशी हुई. यह पेशी एंबुलेंस कांड और गैंगस्टर एक्ट (gangster act) के तहत हुई थी.यह अर्जी मुख्तार के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बुधवार को अदालत में लगाई. इस पर विशेष सत्र न्यायाधीश कमल कांत श्रीवास्तव ने सुनवाई के लिए 10 मई की तारीख मुकर्रर की है.
कुछ लोगों में रॉबिनहुड जैसी छवि मुख्तार की
अंसारी अमीरों से लूटता है , तो गरीबों में बांटता भी है. ऐसा मऊ जिसके के लोग कहते दम पर उसने हैं कि सिर्फ अपनी दबंगई ही सल्तनत खड़ी की. मगर ये रॉबिनहुड नहीं बल्कि बतौर विधायक मुख्तार इलाके में काफी काम किया है. सड़कों, पुलों, अस्पतालों और स्कूल-कॉलेजों पर ये रॉबिनहुड अपनी विधायक निधी से 20 गुना ज़्यादा पैसा खर्च करता है.
कभी पूरे पूर्वांचल में बोलती थी तूती
मुख्तार अंसारी के दादा स्वतंत्रता सेनानी थे और उसके नाना फौज में ब्रिगेडियर रहे हैं. लेकिन मुख्तार ने मऊ और उसके आसपास के इलाके में अपराध का साम्राज्य खड़ा कर लिया. कभी वक्त था जब पूरा सूबा मुख्तार के नाम से कांपता था. वो बीजेपी को छोड़कर उत्तर प्रदेश की हर बड़ी पार्टी में शामिल रहा. मुख्तार अंसारी पिछले 24 साल से लगातार यूपी की विधानसभा पहुंचतारहा है. हालांकि अब उसके कई ठिकानों को जमींदोज किया गया है. हाल ही में एक मामले में उसे 10 साल की सजा भी हुई है.