Mulayam Singh Yadav Health Update: एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालात कई दिन से गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता (Medanta Hospital) में जारी है. मेदांता अस्पताल के चौथे हेल्थ बुलेटिन (Mulayam Singh Health Bulletin) के अनुसार "मुलायम सिंह की हालत अभी भी क्रिटिकल है. उनको लाइफ सेंविग्स ड्रग्स दी जा रही है." देशभर में उनके समर्थक दुआ मांग रहे हैं. गुरुवार को जब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अस्पताल पहुंचे तो एक समर्थक उन्हें देखकर फूट-फूटकर रोने लगा. रोते-रोते उसने कहा कि भैया नेताजी को बचा लीजिये. इस मुश्कित घड़ी में अखिलेश ने उसका हौसला बढ़ाया और कहा अरे अरे बस. नेताजी ठीक हो जाएंगे.
अब AIIMS में नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार, 2 शिफ्ट में सर्जरी करने की तैयारी
मेदांता में अगस्त से भर्ती मुलायम
बतादें कि मुलायम सिंह यादव मेदांता अस्पताल में अगस्त से भर्ती हैं. शनिवार को उनकी हालत गंभीर होने के बाद पहले ICU और फिर CCU में रखा गया. इसके बाद फिर से ICU में शिफ्ट किया गया, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं है. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.
Indo-US Relation: सामने आया अमेरिका का पाकिस्तान प्रेम, PoK को बताया आजाद जम्मू-कश्मीर