Mulayam Singh Yadav Funeral News in hindi : समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का अंतिम दर्शन करने के लिए उनके पैतृक गांव सैफई (Saifai) में जनसैलाब उमड़ पड़ा. अंतिम संस्कार से पहले उनके पार्थिव शरीर को मेला ग्राउंड (Mela Ground) में रखा गया. जहां पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नेताजी को श्रद्धाजंलि अपर्ति की. इसके बाद उनके बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पत्नी डिंपल (Dimple Yadav) के साथ अंतिम संस्कार से पहले की विधियां की.
इसे भी पढ़ें: PL Punia Exclusive: मायावती के एक फैसले से चिंता में आ गए थे मुलायम सिंह, सुनें नेताजी के अनसुने किस्से
इस दौरान परिवार के सदस्यों को फूट-फूटकर रोते देखा गया. पिता को खोने का गम अखिलेश के चेहरे पर साफ तौर पर झलक रहा था. बहू डिंपल भी बेहद उदास नजर आ रही थीं. वहीं धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) भी बिलखते दिखाई दिए. उधर मुलायम को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा. टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, बीजेपी नेता रीता बहूगुणा जोशी, स्वामी प्रसाद मौर्या, सुब्रत राय सहारा ने मुलायम को श्रद्धांजलि दी.
इसे भी पढ़ें: Mulayam Family: हमेशा कुनबे को जोड़कर रखते थे नेताजी , मुलायम के नहीं होने के क्या मायने ?
इससे पहले सुबह मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक आवास से मेला ग्राउंड के लिए एक रथ पर ले जाया गया. इस दौरान रथ पर अखिलेश यादव समेत परिवार के सदस्य सवार थे. रथ के मेला ग्राउंड पहुंचते ही वहां का माहौल गमगीन हो गया. इस दौरान 'नेता जी अमर रहें' और 'जब तक सूरज चांद रहेगा, मुलायम तेरा नाम रहेगा' जैसे नारे गूंजते रहे.