एसपी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (SP founder Mulayam Singh Yadav) इस दुनिया में नहीं रहे. 82 साल की उम्र में नेताजी का निधन हो गया. मुलायम अपने पीछे भरा-पूरा परिवार के साथ ही करीब 16.52 करोड़ की संपत्ति छोड़ गए हैं.
इसे भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav का 82 साल की उम्र में निधन, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली आखिरी सांस
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे के मुताबिक मुलायम सिंह यादव की कुल नेटवर्थ (Mulayam Singh Yadav Net Worth) 16 करोड़, 52 लाख, 44 हजार ,300 करोड़ रुपये थी. हलफनामे (Affidavit) के मुताबिक मुलायम और उनकी पत्नी साधना यादव (Sadhna Yadav) की सालाना कमाई करीब 32.02 लाख रुपये थी. इस हलफनामे के मुताबिक मुलायम के पास खुद की कोई कार नहीं थी. इतना ही नहीं करोड़ों की संपत्ति का मालिक होने के बावजूद उन पर करीब 2 करोड़, 13 लाख, 80 हजार का कर्ज भी था. जिसे उन्होंने अपने बेटे और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से लिया था. हालांकि मुलायम ने ये कर्ज क्यों लिया, इसका जिक्र नहीं किया गया था.
इसे भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav: पहलवान से नेताजी कैसे बने मुलायम सिंह यादव? लखनऊ की सड़कों पर दौड़ती थी साइकिल
वहीं पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक पांच साल के भीतर मुलायम की संपत्ति में करीब 3 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि साल 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान मुलायम ने अपने हलफनामे में जो जानकारी दी थी, उसके मुताबिक उनकी नेटवर्थ 19 करोड़, 72 लाख, 59 हजार 817 रुपये थी. जो पांच साल बाद यानी 2019 में घटकर 16.52 करोड़ रुपये रह गई थी.