PM Modi on Mulayam Singh Yadav Death : गुजरात के भरूच में एक सभा को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav Died) को याद किया. पीएम ने कहा कि मुलायमजी का जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा कि मुलायम के साथ मेरा खास संबंध था. उन्होंने कहा कि जब हम दोनों सीएम के तौर पर मिलते थे, तब मैं एक अपनत्व का भाव अनुभव करते थे. पीएम ने कहा कि 2014 में जब बीजेपी ने मुझे पीएम पद के लिए चुना, तो मैंने विपक्ष में अपने सभी जानने वालों को फोन किया. इस दौरान मैंने मुलायमजी से जो आशीर्वाद मिला वो आज भी मेरी अमानत हैं.
इसे भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav : नहीं रहे 'नेता जी' PM समेत तमाम नेताओं ने जताया दुख, UP में 3 दिन के राजकीय शोक की
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्विटर पर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने नेताजी के साथ की अपनी कई तस्वीरें पोस्ट कीं. साथ ही लिखा- जब हम अपने-अपने प्रदेश में मुख्यमंत्री थे, तब मेरी कई बार मुलायम सिंह यादव जी से बातचीत हुई. हमारा करीबी जुड़ाव बढ़ता गया और मैं हमेशा ही उनके विचार जानने के लिए तत्पर रहता था. मुलायमजी के निधन से मुझे दुख है. उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाए हैं. ओम शांति..