एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के अंतिम दर्शन (Funeral) के लिए सैफई (Saifai) में जनसैलाब उमड़ पड़ा था. उनके समर्थकों में अब भी शोक की लहर है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर मुलायम के एक दस साल के नन्हें समर्थक का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. मुलायम के निधन से वो इस कदर दुखी हुआ कि उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए अकेले ही घर से निकल पड़ा.
ये भी पढ़ें : Bihar: 10 साल की उम्र में गया था जेल, 43 साल बाद हुआ बरी
जानकारी के मुताबिक, श्यामलाल यादव नाम का ये नन्हा समर्थक महाराजगंज (Maharajganj) से गोरखपुर (Gorakhpur) आया, इसके बाद सैफई के लिए ट्रेन में बैठ गया, लेकिन रास्ता भटकने के चलते वो अंत्येष्टि संस्कार में नहीं पहुंच सका. कानपुर में उसे जीआरपी ने रोक लिया. कानपुर पुलिस और उसके बीच हुई बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वो बता रहा है कि महराजगंज के लक्ष्मीपुर स्टेशन से अकेले ही ट्रेन पर बैठ कर गोरखपुर पहुंचा. वहां से ट्रेन से लखनऊ आया और इटावा पहुंच गया, लेकिन किसी ने उसको गलत रास्ता बता दिया और वो रास्ता भटक गया.
ये भी पढ़ें : Akhlaq Lynching case: BJP के पूर्व MLA संगीत सोम दोषी करार, अखलाख की हत्या के बाद दिया था भड़काऊ भाषण
श्यामलाल बड़ी मासूमियत से खुद को एसपाी का स्टार प्रचारक भी बता रहा है. साथ ही उसे 'नेताजी' के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने का मलाल है. उधर GRP ने लड़के के परिजनों को सूचना दे दी है. परिजन उसे लेने के लिए कानपुर रवाना हो गए हैं.