Mulayam Singh Yadav Funeral News in Hindi : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav death) का अंतिम संस्कार (Cremination) आज दोपहर 3 बजे उनके पैतृक गांव सैफई (Saifai) में होगा. उनका पार्थिव शरीर सैफई स्थित उनके आवास पर रखा गया है. पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक सैफई के मेला ग्राउंड में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
रात भर अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए लोग सैफई पहुंचते रहे. 5 हजार से ज्यादा समर्थक अपने चहेते नेता के अंतिम दर्शन के लिए रातभर इंतजार करते रहे. दोपहर 3 बजे उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Mulayam Singh Yadav Funeral LIVE updates) किया जाएगा.
नेताजी की अंतिम यात्रा में पीएम मोदी शामिल होंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी सैफई पहुंच कर नेताजी को श्रद्धांजलि देंगे. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के कई मंत्री और बीजेपी के नेता सैफई जा रहे हैं. विपक्ष की बात करें तो भारत जोड़ो यात्रा छोड़ कर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी सैफई पहुंच रहे हैं. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, जेडीयू नेता केसी त्यागी और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी भी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सैफई पहुंच रहे हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार का भी 12 अक्टूबर को सैफई आने का कार्यक्रम है.