Mulayam Singh Yadav: समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव की मंगलवार को पहली पुण्यतिथि है. पिता की पुण्यतिथि पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) उन्हें याद कर भावुक हो गए.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'जो बसते हैं दिल में लोगों के वो जाकर भी कहीं न जाते हैं, आपके सिद्धांतों और प्रयासों को नमन करते हुए उन्हें और भी साकार और सार्थक करने की वचनबद्धता के साथ श्रद्धांजलि!'
बता दें कि नेताजी के पैतृक गांव सैफई में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. यहां नेताजी की समाधि को फूलों से सजाया गया. श्रद्धांजलि सभा के लिए एक विशाल पंडाल भी बनाया गया था. मुलायम सिंह को श्रद्धांजल देने के लिए सपा से जुड़े हुए कई बड़े नेता, शिवपाल यादव, डिंपल यादव आदि भी पहुंचे.