Mulayam Singh Yadav: पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि सोमवार को थी. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष महबूब अंसारी रो पड़े. दरअसल, गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर में पुण्यतिथि पर कार्यक्रम था. सभी कार्यकर्ताओं ने नेताजी के चित्र पर फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
तभी महबूब अंसारी भी श्रद्धांजलि देने के लिए उठे, जैसे ही वह नेताजी की तस्वीर के पास पहुंचे तो रोते हुए लड़खड़ाकर गिर पड़े. इसके बाद अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें उठाकर संभाला.
पूर्व नगर अध्यक्ष का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ लोग इसे कलाकारी बता रहे हैं तो कुछ सपा कार्यकर्ता की भावनाओं की कद्र भी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Manipur: मणिपुर के मोरेह में कर्फ्यू में ढील रद्द, खाना-दवा लेने के लिए भी नहीं मिलेगी छूट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महबूब अंसारी पिछले कई दशक से सपा से जुड़े हैं. एक बार उनके घर का फ्रिज खराब हुआ तो नेताजी ने उनकी मदद की थी. तभी से वह स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को पिता के समान दर्जा देते रहे.