Mumbai:मुंबई में भयंकर तूफान ने तबाही मचाई है. शहर के घाटकोपर इलाके में सोमवार को तूफान के बाद तबाही का खौफनाक मंजर सामने आया है. घाटकोपर में तूफान के दौरान बिलबोर्ड गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 37 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यहां अब भी 60 लोग फंसे हैं. फंसे हुए लोगों के निकालने के लिए रेस्क्यू का काम तेजी से चलाया जा रहा है.
बांद्रा में एक दुकान पर गिरी पेड़ की शाखा
उधर, खबर है कि बांद्रा में पेड़ की एक शाखा एक दुकान पर गिर गई जिसमें दो लोग फंस गए. एक नगर निकाय अधिकारी ने कहा, ‘‘उनमें से 38 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.’’ वडाला इलाके में तेज हवाओं के दौरान निर्माणाधीन ‘मेटल पार्किंग टावर’ सड़क पर गिर गया, जिससे तीन लोग घायल हो गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.