Mumbai Airport: मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर अचानक गुरुवार को सर्वर ठप (server down) हो गया जिसके चलते यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यात्री काफी लम्बे समय तक चेक-इन पर फंसे रहें. चेक इन (cheack-in) के दौरान अचानक भीड़ बढ़ जाने के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बाद में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसके पीछे तकनिकी समस्या का हवाला देते हुए जल्द इसके निपटारे की बात कही. .
Digi Yatra App Launch: एयरपोर्ट पर 'डिजियात्रा' सुविधा लॉन्च, अब आपका चेहरा ही होगा 'बोर्डिंग पास'
बता दें मुंबई एयरपोर्ट पर तकनिकी खामियों की वजह से यात्रियों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गयी थी. क्योंकि चेक -इन में जरूरत से जयदा समय लग रहा है इसी दौरान कई यात्रियों ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी जिसके जवाब में एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से जवाब भी दिया गया.