मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने सात तस्करों (gold smugglers) को गिरफ्तार किया जिनके पास से करीब 61 किलो सोना (Gold) बरामद किया गया है. तस्करों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. जब्त किए गए सोने की कीमत 32 करोड़ रुपये है. इन सभी तस्करों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
अधिकारियों के मुताबिक तस्करों ने स्पेशली डिजाइन कमर बेल्ट (West belt) में सोने की छड़ों को छिपाया हुआ था. इन बेल्ट्स को UAE में डिजाइन किया गया था जिसमें कई जेबें थीं. ख़बरों की मानें तो ट्रांजिट समय के दौरान इन यात्रियों को सूडानी नागरिकों ने ये बेल्ट दिए थे. कतर एयरवेज की फ्लाइट नंबर QR-556 में दोहा से आने वाले इन यात्रियों से पूछताछ करने के बाद पता चला कि ये तंजानिया से भारत आ रहे थे.
बता दें कि इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट पर 11 नवंबर को एक अन्य मामले में भी तीन तस्करों के पास से आठ किलो सोना जब्त किया गया था जिसकी कीमत करीब चार करोड़ रुपये थी. इन सभी ने सोने को अपनी जींस पैंट की कमर के पीछे छिपाया हुआ था.