मुंबई में किसान 'मंत्रालय भवन' के अंदर उचित जमीन मुआवजे की मांग को लेकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे किसान इमारत के फर्स्ट फ्लोर पर लगाए जाल पर कूद गए. अब पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है. खबर है कि राज्य मंत्री दादाजी भुसे मंत्रालय भवन के अंदर प्रदर्शनकारी किसानों से बात कर रहे हैं. इसके अलावा कुछ किसानों को हिरासत में लेकर मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन भेजा गया है.