सोशल मीडिया (Social Media) पर रोजाना हजारों वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन उनमें से मुंबई लोकल ट्रेन से लड़की के कूदने का एक ऐसा वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. वायरल वीडियो में देखा जा सकता हैं कि लोकल ट्रेन कुछ देर तक स्टेशन पर खड़ी रही और फिर अगले स्टेशन के लिए चल पड़ती है.
ट्रेन की रफ्तार थोड़ी तेज होती है तो एक लड़की ट्रेन से कूद जाती है. उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और प्लेटफॉर्म के बिल्कुल किनारे गिर जाती है. गनीमत रही कि वहां मौजूद होमगार्ड ने उसकी मदद की और लड़की को चलती ट्रेन के बगल से खींच लिया. इसी बीच, दो अन्य लड़कियों को चलती ट्रेन से उतरते देखा गया. वह एक के बाद एक ट्रेन से कूदती हैं और प्लेटफॉर्म पर गिर जाती हैं.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अक्सर, लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्री तेजी से ट्रेन पर चढ़ते और उतरते हैं, लेकिन अगर छोटी सी गलती हो जाए तो जान पर बन आती है. कुछ ऐसा ही इस घटना में भी देखने को मिला, जब चलती हुई ट्रेन से तीन लड़कियां एक के बाद एक उतरने लगीं. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज जब सामने आया तो लोग हक्के-बक्के रह गए.. अब इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. जिसने भी ये वीडियो देखा दंग रह गया.
ये भी पढ़ें: Delhi News: ज्वालामुखी की तरह धधकी भलस्वा लैंडफिल साइट, मंत्री ने मांगी रिपोर्ट