Mumbai Fire: मुंबई (Mumbai) के उपनगर गोरेगांव में 27 मंजिला रिहायशी इमारत में बुधवार शाम को आग (Fire) लग गई. इसमें फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी उपनगर के महेश नगर में 27 मंजिला इमारत अनमोल प्राइड की 26वीं मंजिल पर शाम करीब छह बजे आग लग गई. अधिकारी ने बताया कि आग 25वीं और 26वीं मंजिल पर बने एक बंद पेंटहाउस तक ही सीमित रही. इस घटना में किसी के झुलसने या फंसने की कोई सूचना नहीं है.
अधिकारी ने बताया कि इस ऊंची इमारत का अग्निशमन तंत्र काम नहीं कर रहा था और आग पर काबू पाने के लिए कम से कम दमकल की आठ गाड़ियां और अन्य वाहन तैनात किए गए. आग लगने के कारण का तत्काल कुछ पता नहीं चला है.