Mumbai News: मुंबई पुलिस ने पटाखों और वायु प्रदूषण पर बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेशों के उल्लंघन के लिए 806 लोगों के खिलाफ 784 मामले दर्ज किए हैं. इन 806 में से 734 लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गयी. बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिवाली के दौरान केवल रात 8 बजे से 10 बजे के बीच पटाखे फोड़ने की इजाजत दी थी.
बता दें कि देशभर में रविवार को पारंपरिक धूमधाम और उत्साह के साथ दिवाली मनाई गई. हालांकि कई जगहों पर आदेशों का उल्लंघन करके आतिशबाजी की गई. इसकी वजह से प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है.