अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) द्वारा हिरासत में उनके साथ अमानवीय व्यवहार के आरोप लगाने के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे(Sanjay Panday) ने वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में वो थाने में चाय पी रही हैं. उनके आगे बिसलेरी की बोतल रखी हुई है. उनके साथ उनके पति रवि राणा (Ravi rana) भी हैं. ये वीाडियो खार पुलिस स्टेशन (Khar Police Station) का बताया जा रहा है. दरअसल हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) विवाद में गिरफ्तार नवनीत राणा ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाया था कि हिरासत में लिए जाने के बाद उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया.
ये भी पढ़ें-UP News: धार्मिक स्थलों से हटाए जाएंगे अवैध लाउडस्पीकर, सरकार ने थानेदारों से मांगी रिपोर्ट
लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी में नवनीत राणा ने कहा कि थाने में कई बार पीने के लिए पानी मांगने के बावजूद उन्हें नहीं दिया गया और न ही शौचालय का इस्तेमाल करने दिया गया. राणा ने यह आरोप लगाया है कि थाने में मौजूद पुलिस वालों ने कहा कि क्योंकि मैं अनुसूचित जाति की हूं, इसलिए वह मुझे उसी गिलास में पानी नहीं दे सकते. उन्होंने जोर देकर कहा कि मेरी जाति की वजह से मुझे बुनियादी मानवाधिकारों से वंचित रखा गया.
पुलिस ने सांसद नवनीत और रवि राणा पर धारा 153 ए यानी धर्म के आधार पर 2 समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के मामले में गिरफ्तार किया था. राणा दंपति पर राजद्रोह की धारा भी लगाई गई है.