Maharashtra: मुंबई पुलिस ने शहर की सुरक्षा को लेकर शनिवार को अलर्ट जारी किया है. पुलिस ने शहर में 29 जुलाई तक ड्रोन, रिमोट नियंत्रित ‘माइक्रो लाइट’ विमान, पैराग्लाइडर, पैरा मोटर्स, हैंड ग्लाइडर और गर्म हवा के गुब्बारे उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया. इसके साथ ही एक स्थान पर पांच लोगों को जमा होने भी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
ये भी पढ़े: भारत में 44 प्रतिशत विधायकों पर आपराधिक मामले: एडीआर रिपोर्ट
हालांकि मुंबई पुलिस की तरफ से बताया गया कि यह एक नियमित आदेश है, क्योंकि अति VVIP लोगों को निशाना बनाने, बड़े पैमाने पर आम लोगों के जीवन को खतरे में डालने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने तथा कानून-व्यवस्था में गड़बड़ी पैदा करने के लिए ऐसी वस्तुओं के दुरुपयोग की आशंका रहती है. इसलिए यह फैसला लेते हुए आदेश जारी किया गया है.