डिप्रेशन का शिकार एक युवक की जिंदगी को खत्म होने से पहले मुंबई पुलिस ने बचा लिया है. खबर है कि मुंबई के ठाणे में एक व्यक्ति फांसी के फंदे से लटकने ही वाला था कि पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे नीचे उतार लिया. जिससे उसकी जान बच गई.
पूछताछ में पता चला कि घटना के समय जाधव के पिता सत्संग में गए थे, जबकि उसकी मां अपनी ड्यूटी के सिलसिले में मुंबई में थी. घटना के समय जाधव घर में अकेला ही था और उसने दरवाजा अंदर से लॉक किया हुआ था.
पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रूम को एक कॉल आई थी, जिसमें बताया गया कि 26 साल का विबोध दत्ताराम जाधव नाम का युवक आत्महत्या की कोशिश कर रहा है.