गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) के ABP न्यूज को दिए इंटरव्यू के बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) एक्टिव हो गई है. दरअसल न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बश्नोई ने सलमान खान (Salman Khan) को फिर से धमकी दी है. बिश्नोई ने काले हिरण शिकार मामले ( Blackbuck Case) में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से माफी मांगने को कहा है और ऐसा नहीं करने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.
लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि काले हिरण शिकार मामले में हमारा पूरा समाज सलमान खान से नाराज है. वहीं लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू आने के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा का रिव्यू किया है. रिव्यू के बाद सलमान खान की सुरक्षा (Salman Khan Security) बढ़ाई जा सकती है.
यहां भी क्लिक करें: Opposition March: अडानी मुद्दे पर 17 विपक्षी दलों के मार्च को विजय चौक पर रोका गया, NCP-TMC शामिल नहीं