Uorfi Javed: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर उर्फी जावेद एक वीडियो वायरल होने के बाद मुसीबत में फंस गई हैं. दरअसल, एक वीडियो में छोटे कपड़े पहनने की वजह से उर्फी को गिरफ्तार करते दिखाया गया था. इस वीडियो को मुंबई पुलिस ने झूठा बताया है. पुलिस ने कहा कि सस्ते प्रचार के लिए कोई देश के कानून का उल्लंघन नहीं कर सकता.
मुंबई पुलिस ने कहा कि अश्लीलता के मामले में मुंबई पुलिस द्वारा कथित तौर पर एक महिला को गिरफ्तार किए जाने का वायरल वीडियो सच नहीं है. प्रतीक चिन्ह और वर्दी का गलत उपयोग किया गया है.
हालांकि, भ्रामक वीडियो में शामिल लोगों के खिलाफ ओशिवारा पुलिस थाने में धारा 171, 419, 500, 34 आईपीसी के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है. फर्जी इंस्पेक्टर गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन भी जब्त कर लिया गया है.