महाराष्ट्र में मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ को लेकर शिवसेना और अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के बीच तनाव जारी है. शिवसैनिकों के साथ अब सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी राणा के घर के बाहर पहुंच जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा का विरोध नहीं है, ढोंगी हनुमान भक्तों से दिक्कत है और उनका विरोध किया जा रहा है. प्रियंका ने कहा कि हम तब तक यहां बैठेंगे, जब तक राणा दंपति बाहर नहीं आते. हम उनका स्वागत करेंगे. एक शिवसैनिक ने कहा कि हनुमान चालीसा के बाद प्रसाद देने की प्रथा है, हम उनको प्रसाद देंगे.