मुंबई (Mumbai) में दहिसर (Dahisar) में फायर ब्रिगेड (Mumbai Fire Brigade Recruitment) में महिलाओं की भर्ती प्रक्रिया में भेदभाव का आरोप लगाते हुए महिला उम्मीदवारों ने प्रदर्शन (Protest) किया. महिला उम्मीदवारों के प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया. महिला उम्मीदवारों का ये भी आरोप है कि इंटरव्यू में उनसे अधिकारियों ने अभद्र सवाल किए.
ये भी देखें: जामिया हिंसा मामले में शरजील इमाम समेत सभी आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी
महिला उम्मीदवारों का दावा है कि उनके साथ पुलिस ने हाथापाई के दौरान उनके सिर पर भी वार किया. उम्मीदवारों के मुताबिक अग्निशमन विभाग ने निर्धारित 162 सेमी की न्यूनतम ऊंचाई की आवश्यकता से अधिक लंबा होने के बावजूद उन्हें भर्ती प्रक्रिया से गलत तरीके से अयोग्य ठहराया. महिला उम्मीदवार अब भर्ती को रद्द करने की मांग कर रही हैं.
ये भी देखें: BJP ने दी धर्मेंद्र प्रधान को बड़ी जिम्मेदारी, बनाया कर्नाटक का चुनाव प्रभारी