महाराष्ट्र (Mumbai)में लाउडस्पीकर (Loudspeakers)पर चेतावनी के बाद MNS चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray)अपने लुक की वजह से चर्चा में आ गए हैं. हनुमान जयंती को लेकर जारी किए गए MNS के पोस्टर में राज ठाकरे की तस्वीर दिखाई गई है. इस पोस्टर में राज का हुलिया हूबहू शिवसेना के संस्थापक नेता बालासाहब ठाकरे की याद दिला रहा है. वही चश्मा, उसी अंदाज में भगवा शॉल.... राज की ये तस्वीर उनके भविष्य की राजनीति की ओर भी इशारा करती दिखाई दे रही है.
2014 चुनाव में जहां राज ठाकरे ने तब बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था, तो बाद में वह बीजेपी और मोदी के विरोध में भी उतरे थे. 2019 के चुनाव में राज ठाकरे ने राज्यभर में चुनावी सभाएं कर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमले किए. उन्होंने हिंदुत्ववादी एजेंडे के विरोध में भी खुद को तैयार किया.
हालांकि, इस पोस्टर से और इससे पहले अजान पर बजने वाले लाउडस्पीकर के खिलाफ उनके विरोध ने उन्हें उसी मंच पर लाकर खड़ा कर दिया है, जिसपर खड़े होकर उनके चाचा ने अपनी राजनीतिक जमीन तैयार की थी. ये पोस्टर सिर्फ एक संयोग है या महाराष्ट्र की राजनीति में नया प्रयोग, इसे समझने के लिए शायद जनता को कुछ वक्त और लगे.
ये भी पढ़ें: UP Politics : '...मुस्लिमों पर अत्याचार, पर अखिलेश चुप' चिट्ठी लिखकर एक और मुस्लिम लीडर ने छोड़ी SP