Mumbai Sion Station: मुंबई के सायन रेलवे स्टेशन का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, किसी बात को लेकर महिला ने प्लेटफार्म पर खड़े शख्स को अपने हाथ में रखे छाते से पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद उस महिला के पति ने भी उस व्यक्ति को थप्पड़ मारकर रेल की पटरी पर धकेल दिया.घटना के बाद पटरी पर गिरा व्यक्ति प्लेटफार्म पर आने की कोशिश करता रहा लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की. आखिरकार ट्रेन आई और उसे रौंदते हुए आगे निकल गई. इस ट्रेन हादसे में उस व्यक्ति की मौत हो गई है. ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सामने आया है. फ़िलहाल आरोपी पति पत्नी को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद GRP ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी महिला शीला और उसके पति अविनाश माने को गिरफ्तार कर लिया है.