Mundka Fire: दिल्ली के मुंडका अग्निकांड को लेकर मचे हाहाकार के बीच शनिवार को सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) और डिप्टी सीएम सिसोदिया घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने बताया कि मामले में मजिस्ट्रियल जांच (Magisterial inquiry) के आदेश दे दिए गए हैं. हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करानेवालों की मदद के लिए यहां एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया है.
इसके अलावा उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये और घायलों को 5-0-50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि इस हादसे में अब तक 27 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल है, जिसमें से 40 अस्पताल में भर्ती हैं. बड़ी बात ये है कि इस इमारत के पास अग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं थी. ऐसे में मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है. फिलहाल जिस कंपनी में आग लगी थी उसके दोनों मालिक वरुण गोयल और सतीश गोयल को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि इमारत का मालिक फरार है.