Mundka Fire: दिल्ली के मुंडका इलाके में एक इमारत में भीषण आग (Fire) के बाद कई लोगों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है. ऐसे में अपनों की तलाश में पीड़ित परिजन (Family) एक अस्पताल (hospitals) से दूसरे अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं. कोई अपनी पत्नी को तलाश रहा है तो कोई भाई, कोई भतीजी तो कोई अपनी बहन को ढूंढ रहा है. लेकिन लाख कोशिशों को बाद भी इन्हें अपने प्रियजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है.
पुलिस अधिकारी और अस्पताल के कर्मचारी इन्हें इंतजार करने को कह रहे है. लेकिन, ऐसे दर्दनाक हादसे के बाद लापता अपनों को खोज रहे इन लोगों के लिए एक एक पल बीतना मुश्किल हो रहा है पर सब कुछ ठीक होने की उम्मीद लिए लोग अपनों की कहीं से किसी भी तरह री जानकारी पाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं.