Tunisha Sharma Death: एक्ट्रेस तुनीशा शर्मा सुसाइड केस में अब मुंबई पुसिल हत्या के एंगल से भी जांच शुरू कर दी है. इस बीच तुनिशा की मां ने उनके दोस्त और कोस्टार शीजान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मां ने कहा कि शीजान से परेशान होकर तुनिशा ने आत्महत्या की है. तुनिशा आपनी मां के साथ मुंबई में रहत थीं.
बता दें कि तुनीशा शर्मा ने मुंबई में शनिवार को फांसी लगा कर आत्मयत्या कर ली. हालांकि पुलिस के मुताबिक तुनिशा के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है. हालांकि, मौके से सुसाइड नहीं मिला है. तुनिशा के दोस्त और को-स्टार से भी पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक फिलहाल तुनिशा के शव को पोस्टमार्टम के लिए नाला सोपला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.