ओमान के मस्कट एयरपोर्ट (Muscat International Airport) पर एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India) के विमान में आग लग गई. विमान के उड़ान भरने से ठीक पहले विमान से धुआं निकलता दिखा, जिसके बाद आनन-फानन में यात्रियों (passengers) को बाहर निकाला गया. विमान ओमान (Oman) की राजधानी मस्कट (Muscat) से कोच्चि (Kochi) जा रहा था. तभी उड़ान भरने से पहले ये हादसा हुआ.
इसे भी देखें: Noida: घर में टाइल्स लगवाकर नहीं दी मजदूरी, बदले की आग में जल रहे शख्स ने मर्सिडीज में लगाई आग
प्लेन में 145 यात्री थे सवार
बताया जा रहा है कि एयर इंडिया के विमान में 145 यात्री सवार थे, जिनमें 4 नवजात बच्चे भी थे. आनन-फानन में सभी यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग में पहुंचाया गया. खबरों के मुताबिक किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है. जो राहत की बात है.
यहां भी क्लिक करें : UP NEWS: बाराबंकी में ऊर्जा मंत्री के औचक निरीक्षण के दौरान गई बिजली, मोबाइल टॉर्च जलाकर किया काम