उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना में कांग्रेस और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. योगी आदित्यनाथ ने कहा, "तृष्टिकरण की राजनीति का सबसे गंदा खेल आज तेलंगाना में देखा जा सकता है...ये सरकार सभी जाति को उनके हकों से वंचित करती है." सीएम योगी आदित्यनाथ बोले कि, "मुस्लिम आरक्षण संविधान विरोधी है इसे किसी भी तरीके से लागू नहीं होने देना चाहिए." सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि, "बीआरएस और कांग्रेस मिलकर देश को एक नए विभाजन की ओर लेकर जाना चाहती है." बता दें कि तेलंगाना में चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सबी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.