Karnataka में हिंदू मंदिर (Hindu Temples) और मेला समितियों ने मुस्लिम दुकानदारों (Muslim Shopkeepers) को किसी भी आयोजन में दुकानें लगाने की अनुमति नहीं देने का फैसला लिया है. ये मामला राज्य में तूल पकड़ रहा है.
मंदिर समितियों और हिंदू संगठनों का कहना है कि मुस्लिम दुकानदारों ने हिजाब प्रतिबंधन पर हाईकोर्ट के फैसले की खिलाफत करते हुए अपनी दुकानें बंद की थीं. इसलिए अब उन्हें हमने दुकानें लगाने की अनुमति नहीं देने का नियम बनाया है.
कर्नाटक में उडुपी जिले के मंदिरों में ये फैसला लिया गया है. कई मंदिरों के बाहर ऐसे पोस्टर्स भी लगे हैं. उधर, शिवमोगा में ऐतिहासिक 'कोटे मरिकंबा जात्रा' की आयोजन समिति ने भी कहा कि उत्सव के दौरान केवल हिंदू ही स्टॉल लगा सकते हैं.
कर्नाटक के मंदिरों में मुस्लिम व्यापारियों को स्टॉल नहीं लगाने देने के मुद्दे के तूल पकड़ने के बाद राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने मामले में पुलिस से रिपोर्ट तलब की है.
वहीं, राज्य विधानसभा में भी ये मामला उठा,जहां सरकार ने स्पष्ट किया कि ये नियम मंदिर परिसर के बाहर रेहड़ी-पटरी लगाने वालों पर लागू नहीं होते हैं और अगर इसके चलते कोई भी व्यावधान उत्पन्न होता है तो कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें| Shivpal yadav की बीजेपी जाने की खबरें! अखिलेश को भारी पड़ सकता है नजरअंदाज करना