मणिपुर के चंदेल जिले के सोकोम गांव में एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है. आशंका है कि शव पिछले साल मई में लापता हुए 19 वर्षीय युवक का है. काकचिंग जिले के सुगनू के नगनगोम नेवी पिछले साल 28 मई से लापता थे और उन्हें मृत मान लिया गया था.
मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद बुधवार को नगनगोम की तलाश फिर से शुरू की गई. वीडियो में संदिग्ध उग्रवादी उसका सिर धड़ से अलग करते हुए दिख रहे हैं. मणिपुर पुलिस ने उस स्थान की पहचान की जहां वीडियो बनाया गया था और नए सिरे से खोज की गई। इसी दौरान बुधवार को युवक का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ.
पुलिस ने कहा कि वीडियो में दिख रहे कपड़े बरामद किए गए कपड़ों से मेल खाते प्रतीत होते हैं. उन्होंने कहा कि पहचान की पुष्टि के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञ अवशेषों की जांच कर रहे हैं. अवशेषों को जवाहरलाल नेहरु आयुर्विज्ञान संस्थान (जेएनआईएमएस) के शवगृह में रखा गया है.
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी व्यास तहखाने में देर रात हुई पूजा, DM ने दिया ये बयान...