मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने उनकी पत्नी (Wife) द्वारा रेप और घरेलू हिंसा के आरोप को झूठा बताया. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी उनसे 10 करोड़ रुपये मांग रही थी. उसने मुझे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी थी. इसी वजह से मैंने 2 नवंबर को उसके खिलाफ पुलिस में मुझे मानसिक रूप से परेशान करने और ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज की, जिसमें मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि उमंग सिंघार पर उनकी पत्नी ने ना सिर्फ रेप और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं बल्कि ये भी कहा कि उनके पति ने घरेलू नौकर के नाम पर संपत्ति रखी है.
ये भी पढ़ें-Ayushi Murder: मथुरा में सूटकेस में मिली बॉडी का खुला राज, जानें पिता ने बेटी का क्यों किया कत्ल?
कांग्रेस विधायक पहले भी काफी विवादों में रहे हैं, उनपर धार जिले में अप्राकृतिक यौन संबंध और आपराधिक धमकी देने का भी आरोप है. उन पर अपनी लिव-इन पार्टनर सोनिया भारद्वाज को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लग चुका है. लेकिन विधायक ने इन आरोपों से इनकार किया है. कांग्रेस विधायक पर लगे आरोपों पर राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विधायक की अतीत में 'अन्य पत्नियां' रही हैं.
उन्होंने कहा, ''पूर्व मंत्री उमंग सिंघार की पत्नी ने उन पर शादी का झांसा देकर रेप करने और मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है. पुलिस के मुताबिक पूर्व में उनकी और भी पत्नियां थीं. नौगांव थाने में मामला दर्ज किया गया है.'' . बता दें कि आदिवासी राजनेता और तीन बार के विधायक सिंघार पूर्व मुख्यमंत्री जमुना देवी के भतीजे हैं. जो कि पिछली कमलनाथ सरकार में वन मंत्री थे. वर्तमान में वो गंधवानी सीट से विधायक हैं.
ये भी पढ़ें-Shraddha Murder Case: क्या है नार्को टेस्ट? आखिर क्यों सच उगल देता है बड़े से बड़ा अपराधी- जानिए