Jammu Kashmir Attack: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से ब्लास्ट की खबर आ रही है. ये धमाका मशहूर ट्यूलिप गार्डन (Tulip Garden) की पार्किंग में हुआ. आतंकी संगठन TRF ने इसकी जिम्मेदारी ली है. इस धमाके में वैन के ड्राइवर की मौत हो गई.. पुलिस ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब जम्मू जिले की पंजीकरण संख्या वाली वैन के ड्राइवर ने पार्किंग क्षेत्र के पास वाहन का पिछला दरवाजा खोला.
ये भी पढें: बिल्डर को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी
गौरलब है कि हमले की जिम्मेदारी जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से संबद्ध संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है. टीआरएफ ने कहा कि हमले में मैग्नेटिक आईईडी का इस्तेमाल किया गया है. बता दें कि हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों में तेजी देखी गई है. वहीं सुरक्षाबलों ने बुधवार को ही दो आतंकियों को ढेर कर दिया.
घाटी में तेज हुए हैं हमले?
हालांकि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों अंसार गजवतुल हिंद और लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए. इसके साथ ही दो दिन पहले एक कश्मीरी पंडित को भी गोली मार दी गई थी.