भारत के आसमान में दिखी रहस्यमयी रोशनी (Rare light) क्या चीनी रॉकेट (chinese rocket) का मलबा है? ये सवाल अमेरिकी एजेंसी USSPACECOM के अलर्ट और इसरो की आशंका के बाद खड़ा हो गया है. जिसके मुताबिक,ये चीनी रॉकेट का मलबा हो सकता है.
दरअसल शनिवार रात मध्य-प्रदेश, महाराष्ट्र (Madhya Pradesh-Maharashtra) और गुजरात के आकाश में चौंकाने वाली चमकीली रोशनी दिखी. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसके वीडियो भी शेयर किए, जिसमें देखा जा सकता है कि कोई जलती हुई चीज धरती की ओर गिर रही है. पहले इसे उल्कापिंड समझा गया, लेकिन फिर अमेरिकी एजेंसी ने वायुमंडल में चार स्पेस ऑब्जेक्ट के मलबे की रीएंट्री की आशंका जताई है.
वहीं इसरो के एक अधिकारी के अनुमान मुताबिक, भारत में प्रवेश करने वाला ऑब्जेक्ट चीनी रॉकेट CZ-3B का हिस्सा लग रहा है जो चार साल पहले फरवरी में लॉन्च हुआ था' इसरो के एक दूसरे अधिकारी ने बताया, 'कई बार जब रॉकेट की बॉडी वायुमंडलीय रीएंट्री से बच जाते हैं तो उसके हिस्से जैसे नोजल, रिंग और टैंक धरती पर गिर सकते हैं.' शनिवार रात महाराष्ट्र के लडबोरी गांव में भी 10X10 फीट बड़ी मेटल रिंग गिरने की खबर है. जिससे लोग दहशत में हैं.