गोवा (Goa)में एक सभा को संबोधित करते हुए स्वामी रामदेव(Swami Ramdev)ने दावा किया कि कोविड-19(covid-19) महामारी के बाद देश में कैंसर के मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है. रामदेव ने दावा कि लोगों ने अपनी आंखों की रोशनी और सुनने की क्षमता खो दी है.
ये भी देखे:मातोश्री से बाहर आकर उद्धव ठाकरे बोले- चुनाव आयोग PM मोदी का गुलाम
'देश में बढ़े कैंसर के मामले'
रामदेव ने होटल उद्योग से आग्रह किया कि वे अपने प्रतिष्ठानों में आयुर्वेद (Ayurveda)में पांच चरणों वाली डिटॉक्स थेरेपी 'पंचकर्म' शुरू करें और उनके साथ रहने वाले पर्यटकों को योग से परिचित कराएं. उन्होंने कहा कि गोवा सिर्फ खाने-पीने का अड्डा नहीं होना चाहिए. जीवन सिर्फ खाना,पीना और मरना नहीं है.
ये भी पढ़े: सूरत के दक्षेश्वर महादेव मंदिर के पास बस अड्डे में लगी आग, मौके पर दमकल विभाग मौजूद