Nagaland killings: 4 दिसंबर 2021 को नागालैंड में मोन जिले में एक सैन्य अभियान के दौरान 13 आम नागरिकों (Mon civilian killings) की मौत मामले में 30 जवानों पर चार्जशीट दाखिल हुई है. इनमें मेजर रैंक (Major Rank) के एक अधिकारी समेत ‘21 पैरा स्पेशल फोर्स’ के जवान (Army personnel) शामिल हैं.
ये भी पढ़े: Pulwama Encounter: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 3 स्थानीय आतंकियों को किया ढेर
चार्जशीट दाखिल करने से पहले हुई SIT जांच में पाया गया कि स्पेशल फोर्स की टीम ने अभियान के दौरान मानक संचालन प्रक्रिया और नियमों का पालन नहीं किया. अंधाधुंध गोलीबारी की, जिससे आम नागरिकों की मौत हुई.
DGP ने क्या कहा?
नगालैंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) टी जॉन लोंगकुमर ने कहा कि तिजित पुलिस थाना का मामला ओटिंग घटना से संबद्ध है, जिसमें उग्रवादियों पर घात लगा कर किये गये हमले में 13 लोग मारे गये थे. वो 4 दिसंबर 2021 की इस घटना में गलत पहचान के चलते मारे गये थे.
उन्होंने बताया कि SIT ने मामले में डिटेल जांच की और चार्जशीट जिला एवं सत्र न्यायालय में 30 मई 2022 को पेश की गई थी. उन्होंने कहा कि एक मेजर, 2 सूबेदार, 8 हवलदार, 4 नायक, 6 लांस नायक और 9 पैराट्रूपर्स सहित 21 पैरा स्पेशल फोर्स की अभियान टीम के 30 सदस्यों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.