नागालैंड के मंत्री तेमजेन अलॉग इनदिनों सुर्खियों में हैं. पहले सिंगल रहने और देश की जनसंख्या कंट्रोल में योगदान देने की बात कही और अब उन्हें पत्नी की तलाश है. दरअसल तेमजेन का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होने लिखा है Ayalee गुगल ने तो उन्हें खुश कर दिया. मैं तो अभी ढूंढ ही रहा हूं. ये ट्वीट उन्होने तब किया जब सोशल मीडिया पर उनकी शादी और पत्नी को लेकर सवाल पूछे गए
नागालैंड के मंत्री तेमजेन को पत्नी की तलाश
इससे पहले तेमजेन इम्ना अलोंग ने अपनी छोटी आंखों पर चुटीला जवाब दिया था और सोशल मीडिया पर उनके जवाब वायरल हो गये थे. इसके बाद उन्होने लोगों से अविवाहित रहने और जनसंख्या वृद्धि पर ‘‘समझदारी’’ दिखाते हुए ‘‘एकल जीवन आंदोलन’’ में शामिल होने की अपील की थी.