महाराष्ट्र के नागपुर में शनिवार को मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ ने चारों तरफ तबाही मचा दी है. हालात ऐसे हैं कि शहर का जन जीवन पूरी तरह से ठप्प है. बारिश के बाद कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें दिख रहा कि शहर भर में चारों तरफ सन्नाटा पसरा है. कहीं गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं तो कई जगह बिजली के पोल तक उखड़ गए हैं. नालियां, पटरियां सब टूट चुके हैं. पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया था. अब सड़कों पर सिर्फ लोगों के सामान और टूटे पेड़ पड़े हुए हैं.
बता दें कि नागपुर में ज्यादातर हिस्सों में बारिश के चलते बाढ़ आ गई है. बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से चार लोगों की मौत भी हुई है. मौसम विभाग ने नागपुर और आस पास के शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश और दिल्ली में मानसून ने अपना कोटा पूरा कर लिया है. विभाग ने बताया, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा में तेज बारिश की संभावना है. वहीं, बिहार के 4 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.