1-तीर्थयात्रियों को केदारनाथ ले जा रहा प्राइवेट हेलीकॉप्टर क्रैश
उत्तराखंड के गरुड़चट्टी में तीर्थयात्रियों को केदारनाथ ले जा रहा प्राइवेट हेलीकॉप्टर क्रैश (Kedarnath Helicopter Crash) हो गया है. इस हादसे में एक पायलट और छह यात्रियों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से लो विजिबिलटी होने से ये हादसा हुआ.
2-बिलकिस बानो के रेपिस्ट का केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने किया बचाव
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बिलकिस बानो ( Bilkis Bano case) के रेपिस्टों की रिहाई का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि कानून के अनुसार कुछ भी गलत नहीं हुआ है. वहीं मंगलवार को बिलकिस बानो के साथ बलात्कार और उसके परिवार की हत्या के 11 दोषियों की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने 29 नवंबर को अगली सुनवाई की तारीख तय की है.
3-उमर खालिद की जमानत अर्जी हाईकोर्ट ने खारिज की
दिल्ली दंगा मामले में जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद(Umar Khalid) की जमानत अर्जी हाईकोर्ट ने मंगलवार को खारिज की. बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने फरवरी 2020 में हुए दंगों से संबंधित कथित साजिश के मामले में इस साल मार्च में भी खालिद को जमानत देने से इनकार कर दिया था.
4-राजस्थान से किडनैप हुए 2 भाइयों की लाश दिल्ली के जंगल में मिली
राजस्थान( Rajasthan) के भिवाड़ी से किडनैप किए गए तीन बच्चों में से दो की लाश मंगलवार को साउथ दिल्ली के महरौली जंगल में मिल गई है. किडनैपर्स की निशानदेही पर राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस के सर्च अभियान के दौरान दो बच्चों की लाश बरामद की गई और तीसरा बच्चा जिंदा बरामद हो गया.
5-जयललिता की मौत को लेकर शशिकला की भूमिका पर संदेह
तमिलनाडु सरकार ने राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता(Jayalalitha) की मौत की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है, इस रिपोर्ट में जयललिता की करीबी सहेली शशिकला की भूमिका पर संदेह जताया गया है.
ये भी पढ़ें-MP News: मोबाइल चोरी के शक में 12साल के नाबालिग को कुएं से लटकाया, वीडियो वायरल
6-90वें इंटरपोल को पीएम मोदी ने किया संबोधित
इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गनाइजेशन के 90 वें सेशन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) इसका उद्धाटन किया. इस मौके पर पीएम ने मोदी ने कहा," 99 साल से इंटरपोल दुनिया के 195 देशों की पुलिस को कनेक्ट कर रहा है. ये इसलिए भी अहम है, क्योंकि हर देश का कानूनी ढांचा अलग है."
7- रूस ने यूक्रेन के 30% पावर स्टेशन किए तबाह-जेलेंस्की
यूक्रेन(Ukraine) के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस(Russia) ने पिछले एक सप्ताह में यूक्रेन के 30 फीसदी पावर स्टेशनों को नष्ट कर दिया है. यूक्रेन की ओर से कहा गया कि कीव और सूमी में सोमवार सुबह रूस ने ड्रोन से हमले किए, जिसमें छह लोग मारे गए.
8- मोदी सरकार ने बढ़ाई 6 फसलों की MSP
केंद्र सरकार ने रबी सीजन की 6 फसलों के लिए न्यूनतमन समर्थन मूल्य(MSP) में बढोत्तरी करने का निर्णय लिया है. कैबिनेट बैठक में गेहूं ,चना, मसूर, सरसों आदि के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 3 से 9 फीसदी की बढोत्तरी का फैसला लिया गया.
9-भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी
भारतीय टीम एशिया कप 2023(Asia Cup 2023) को खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी., बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ये जानकारी दी, उन्होंने कहा कि भारतीय टीम न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने के लिए तैयार है.
10-Nora Fatehi का डांस शो बांग्लादेश में हुआ कैंसिल
बांग्लादेश सरकार ने एक्ट्रेस नोरा फतेही को इवेंट में शामिल होने की अनुमति नहीं दी है. ब्लूमबर्ग की खबर के अनुसार, बांग्लादेश सरकार ने खर्चे कम करने के तरीकों, में डॉलर बचाने के लिए ऐसा किया है.
ये भी पढ़ें-BCCI को मिला नया बॉस, सौरव गांगुली की जगह रोजर बिन्नी ने संभाली अध्यक्ष पद की कमान