NDA की बैठक के बाद PM मोदी ने राष्ट्रपति से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. राष्ट्रपति ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया है. NDA के बैठक में पीएम मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया है. इससे पहले NDA के सहयोगी दलों ने अपना समर्थन पत्र PM मोदी को सौंपा था.
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद नरेंद्र मोदी मीडिया को संबोधित करके कहा कि पिछले दो टर्म में जिस तरह से देश आगे बढ़ा, तीसरे कार्यकाल में उसी गति से देश आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में काम करने का जो अनुभव मिला है, उससे नए टर्म में काम करने में परेशानी नहीं होगी.
नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि, दुनिया अनेक संकटों गुजर रही है. तनावों और आपदाओं से गुजर रही है. ऐसी विकट परिस्थित दुनिया ने बहुत लंबे समय बाद देखी है. हम भारतवासी खुशनसीब हैं, कि इतने बड़े संकटों के बाद भी हम आज विश्व की सबसे तेज बढ़ने वाली इकॉनमी के रूप में जाने गए है. अब एक स्टेबल सरकार मिलने के बाद, नए बदलाव आएंगे. मुझे विश्वास है कि इससे देश की युवा पीढ़ी को सबसे ज्यादा लाभ होगा.
पीएम ने आगे कहा कि NDA सरकार को देश ने तीसरी बार सरकार बनाने का आदेश दिया है. मैं इस अवसर के लिए देश को आभार जताता हूं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि 18वीं लोकसभा के 5 साल के कार्यकाल में भी हम उसी गति और समर्पण भाव के साथ देश के आंकक्षाओं को पूर्ण करने में कोई कसर नहीं रखेंगे.